पुण्याह वाचन
आचार्य
पुण्याह वाचन – एक आध्यात्मिक आरंभ पुण्याह वाचन एक शुद्धिकरण एवं मंगलाचरण की वैदिक प्रक्रिया है, जो किसी भी शुभ कार्य, यज्ञ, गृहप्रवेश, या अध्ययन के प्रारंभ में की जाती है। यह 16 संस्कार वातावरण की शुद्धि, दोष निवारण और दिव्यता की स्थापना हेतु किया जाता है।